दाऊद इब्राहिम का भाई इकबाल कासकर अस्पताल में भर्ती

मंगलवार, 29 मई 2018 (09:04 IST)
मुंबई। डरवर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर को सीने में दर्द की शिकायत के बाद सोमवार रात को जेजे अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल उसकी हालत स्थिर है।


अस्पताल सूत्रों ने बताया कि ठाणे केंद्रीय कारागार में कैद कासकर (56) को जेल अधिकारियों ने अस्पताल भेजा। सूत्रों ने बताया कि कासकर को रात सवा दस बजे अस्पताल लाया गया। फिलहाल उसकी हालत स्थिर है। फिरौती के एक मामले में कासकर को पिछले साल ठाणे पुलिस ने गिरफ्तार किया था। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी