Ghaziabad Crime News एक करोड़पति युवती को एक मुस्लिम युवक ने पहले प्यार के जाल में फंसाया, फिर शादी का झांसा दिया और लंबे समय तक उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। लड़की कई बार गर्भवती हो गई। इतना ही नहीं युवक ने लड़की धर्मांतरण करा दिया, फिर शादी से इंकार कर दिया। हालात इतने खराब हुए कि युवती ने खुद को जलाकर आत्महत्या कर ली। इस बीच, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
यह मामला दिल्ली से लगे यूपी के शहर गाजियाबाद का है। पुलिस के मुताबिक युवती के पिता ने दिल्ली के चौहान बांगर निवासी युवक फराज अतर के खिलाफ दर्ज मामले में आरोप लगाया कि उनकी बेटी को प्रेमजाल में फंसाकर उसका धर्मांतरण कराया गया। उन्होंने कहा कि उनकी संपति हथियाने के लिए शादी का झांसा देकर उनकी बेटी का शारीरिक शोषण किया गया और रुपए भी ऐंठता रहा। लड़की कई बार गर्भवती भी हुई। बताया जा रहा है कि लड़की के खाते में बड़ी रकम जमा थी।
फराज और उसके परिजनों पर मुकदमा : जब युवती ने फराज पर शादी के लिए दबाव बनाया तो उसने इंकार कर दिया। फराज की बेवफाई से दुखी होकर युवती ने अपने पुराने घर में जाकर खुदकुशी कर ली। पीड़िता के पिता की शिकायत पर पुलिस ने फराज के अलावा उसके भाई कासिफ, मां, बहन और दो अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इस पूरे मामले की असलियत पर से पर्दा तब उठा जब युवती ने 11 दिसंबर को खुदकुशी कर ली। पुलिस द्वारा की गई जांच में इस रौंगटे खड़े कर देने वाली कहानी का खुलासा हुआ।
क्या है पूरी कहानी : लंग्स कैंसर से पीड़ित युवती के पिता ने अपनी शिकायत मे बताया कि वे 3 वर्ष पहले ही कविनगर में रहने आए थे। इससे पहले वे चंद्रपुरी में रहते थे। इसी दौरान उन्होंने अपनी बेटी के व्यवहार में परिवर्तन देखा। वह अकेले रहने लगी थी और परिजनों से बात भी कर करती थी। एक दिन उन्होंने देखा कि उनकी बेटी नमाज पढ़ रही है। यह देख युवती के पिता सदमे में आ गए और उन्हें ब्रेन अटैक आ गया।
बेटी पढ़ती थी नमाज : पीड़ित पिता ने पुलिस को बताया कि उन्होंने महसूस किया कि बीते कई माह से उनकी बेटी के व्यवहार में अचानक से बहुत परिवर्तन आ रहे थे। वो अपने कमरे में अकेले रहने लगी और परिजनों से बात करना बहुत कम कर दिया था। इससे परेशान होकर उन्होंने बेटी पर निगाह रखना शुरू कर दिया। युवती के पिता ने बताया कि आरोपी फराज ने उनकी बेटी से एक पत्र भी लिखवाया, जिसमें लिखा था कि उनकी बेटी को मुस्लिम लड़के से शादी में कोई आपत्ति नहीं है।
हताशा में युवती ने की खुदकुशी : पीड़ित पिता के मुताबिक फराज शादी की तैयारियों को लेकर उनसे चर्चा करता रहा, इसी बीच उसने 24 नवंबर को रेडीसन होटल में मिलने के लिए बुलाया। फिर परिजनों की मौजूदगी में उसने रोका भी कर लिया। रस्म के बाद फराज ने बेटी से कहा कि वह शशदी की बात किसी को बताए नहीं। इस पर उन्हें शक भी हुआ, इस बारे में उन्होंने लड़की को भी बताया था। लेकिन, वह शादी को लेकर आश्वस्त थी। हालांकि 10 दिसंबर को युवती ने पिता को बताया कि फराज ने उसे धोखा दिया है। उसने लड़की की करोड़ों की संपत्ति भी अपने नाम कराने के लिए कहा था। इसके बाद हताश होकर युवती ने 11 दिसंबर को आत्महत्या कर ली।Edited by: vrijendra Singh Jhala