Satyendra Jain : ऑक्सीजन लेवल कम होने की शिकायत के बाद LNJP अस्पताल में भर्ती दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन

सोमवार, 20 जून 2022 (18:10 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) को सोमवार को यहां स्थित एलएनजेपी ( LNJP) अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूत्रों ने बताया कि उनकी हालत स्थिर है। खबरों के मुताबिक ऑक्सीजन लेवल कम होने की शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
ALSO READ: Agneepath Yojna: यूपी पुलिस का दावा- 'भारत बंद' का कोई असर नहीं, अब तक 475 गिरफ्तार
जैन फिलहाल मनी लांड्रिंग के मामले में न्यायिक हिरासत में हैं और इस मामले की जांच प्रवर्तन निदेशालय (ED) कर रहा है। जैन (57 वर्ष) को ईडी ने धन शोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के तहत गत 30 मई को गिरफ्तार किया था। 
 
एक सूत्र ने कहा कि उन्हें पहले तिहाड़ जेल से जीबी पंत अस्पताल ले जाया गया, फिर उन्हें एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी हालत स्थिर है।
ALSO READ: सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में 2 शूटर समेत 3 आरोपियों को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार
ईडी उनके खिलाफ कथित हवाला सौदे के मामले में पीएमएलए के तहत जांच कर रही है। गत अप्रैल में ईडी ने जैन परिवार की कंपनियों की 4.81 करोड़ रुपये की संपत्ति को कुर्क किया था। (इनपुट भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी