गुजरात के कई हिस्सों में धरती कांपी, कच्छ में 4.3 तीव्रता के भूकंप से अफरातफरी मची

Webdunia
सोमवार, 18 नवंबर 2019 (21:06 IST)
अहमदाबाद। गुजरात के कई हिस्सों के लोगों के लिए सोमवार की शाम 7.01 बजे उस वक्त डरावनी हो गई, जब उन्होंने भूकंप के झटके महसूस किए। कच्छ जिले में 4.3 तीव्रता का भूकंप आया लेकिन जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।

अधिकारियों के मुताबिक कच्छ के अलावा भरूच, अंजार में भी धरती के कांपने की खबरें मिल रही हैं। भूकंप का अहसास होने के बाद लोग घरों, दफ्तरों और दुकानों से बाहर सड़क पर आ गए।

गांधीनगर के भूकंपीय अनुसंधान संस्थान (आईएसआर) ने बताया कि 7 बजकर 1 मिनट पर भूकंप आया जिसकी तीव्रता 4.3 थी। उसका केंद्र कच्छ जिले के भरूच में उत्तर-उत्तरपूर्व में 23 किलोमीटर की दूरी पर था।

इससे पहले इसी जिले में कुछ घंटे पहले भूकंप का हल्का झटका आया था, जिसका केंद्र अहमदाबाद से 340 किलोमीटर की दूरी पर था।

जिलाधिकारी एन नागराजन ने कहा कि अब तक भूकंप के कारण हमें जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं मिली है। आईएसआर के अनुसार कच्छ के अन्य हिस्से में सोमवार को ही 9 बजकर 2.7 तीव्रता का भूकंप आया था। उसका केंद्र जिले के दुधाई के पश्चिम- उत्तर पश्चिम में 16 किलोमीटर की दूरी पर था।

सनद रहे कि कच्छ जिले में जनवरी, 2001 में विनाशकारी भूकंप आया था, जिसमें हजारों लोगों की जान चली गई थी और लाखों मकान ध्वस्त हो गए थे। यही कारण है कि कच्छ में जैसे ही धरती कांपती है, लोगों की जान पर बन आती है क्योंकि यहां के निवासी 18 साल पहले के मंजर को आज तक नहीं भूले हैं।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख