शिक्षा विभाग के अधिकारियां ने बताया कि स्थानीय निकाय द्वारा दो साल से अधिक समय से लंबित बिल का भुगतान नहीं किए जाने के कारण बिजली विभाग ने मनडपम पंचायत यूनियन मिडिल स्कूल (नंबर 1) में बिजली की आपूर्ति बंद कर दी है। दिवंगत 'मिसाइल मैन' ने इस स्कूल में दशकों पहले पढ़ाई की थी। उस समय यह एक प्राथमिक विद्यालय था।