जिस स्कूल में पढ़े थे कलाम, वहां नहीं है बिजली

शुक्रवार, 20 अप्रैल 2018 (08:19 IST)
रामेश्वरम। पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने जिस स्कूल से अपनी पढ़ाई की शुरुआत की थी वहां पर बिल का भुगतान नहीं होने के कारण पिछले दो दिनों से बिजली नहीं है।
 
शिक्षा विभाग के अधिकारियां ने बताया कि स्थानीय निकाय द्वारा दो साल से अधिक समय से लंबित बिल का भुगतान नहीं किए जाने के कारण बिजली विभाग ने मनडपम पंचायत यूनियन मिडिल स्कूल (नंबर 1) में बिजली की आपूर्ति बंद कर दी है। दिवंगत 'मिसाइल मैन' ने इस स्कूल में दशकों पहले पढ़ाई की थी। उस समय यह एक प्राथमिक विद्यालय था। 
 
अधिकारियों ने बताया कि दो साल से अधिक समय से बकाया लंबित है जिसके कारण बिजली आपूर्ति काटने के लिए विवश होना पड़ा। 
 
पंचायत यूनियन के अधिकारियों ने बताया कि बकाया का भुगतान तत्काल किया जाएगा और शुक्रवार से बिजली की आपूर्ति बहाल हो जाएगी। 
 
बिजली नहीं रहने के कारण मध्य विद्यालय के छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कलाम ने जनवरी 2011 में यहां एक पुस्तकालय और एक कंप्यूटर कक्ष का उद्घाटन किया था। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी