अनंतनाग में मुठभेड़, दो आतंकवादी ढेर

Webdunia
शनिवार, 24 मार्च 2018 (10:13 IST)
श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में शनिवार को सुरक्षा बलों के साथ एक मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर हो गए।
 
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अनंतनाग के दूरू इलाके के शिस्त्रागाम गांव में आतंकियों की मौजूदगी के बारे में मिली गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सुरक्षा बलों ने शुक्रवार देर रात इस क्षेत्र में एक तलाशी अभियान शुरू की। उन्होंने बताया कि इलाके की घेराबंदी के बाद दोनों ओर से कुछ गोलीबारी हुई, जिसके बाद अभियान रात भर के लिए रोक दिया गया।
 
अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ आज सुबह फिर से शुरू हुई, जिसमें दो आतंकवादी ढेर हो गए। उन्होंने बताया कि मारे गये आतंकवादियों की पहचान और उसके संबद्ध संगठन का पता लगाया जा रहा है।मुठभेड़ खत्म हो चुकी है और घटनास्थल से हथियार और गोला- बारूद बरामद किए गए हैं। (भाषा) 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख