मेघालय : पूर्व विधायक को 25 साल की कैद, नाबालिग से किया था दुष्‍कर्म

Webdunia
बुधवार, 25 अगस्त 2021 (18:40 IST)
शिलांग। मेघालय की पॉक्सो अदालत ने मंगलवार को मावाहाटी से पूर्व विधायक और हाइनीवट्रेप नेशनल लिबरेशन काउंसिल के पूर्व उग्रवादी, जूलियस डोरफांग को एक नाबालिग लड़की से बलात्कार के आरोप में 25 साल कैद की सजा सुनाई।

खबरों के मुताबिक, जूलियस डोरफांग पर साल 2017 में एक 14 वर्षीय लड़की के साथ बलात्कार करने का आरोप लगा था। बलात्कार के आरोप के बाद डोरफांग फरार हो गए थे। इस साल 13 अगस्त को उन्‍हें गिरफ्तार कर इस मामले में दोषी ठहराया गया था।

बाद में अदालत ने उन्‍हें नाबालिग लड़की से बलात्कार के मामले में 25 साल कैद की सजा सुनाई। गौरतलब है कि जूलियस डोरफांग के खिलाफ पॉक्सो अधिनियम और तस्करी रोकथाम कानून के तहत मामला दर्ज किया गया था। 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख