दिल्ली में भीषण आग, 250 झुग्गियां जलकर खाक

बुधवार, 13 फ़रवरी 2019 (09:43 IST)
दिल्ली के पश्चिमपुरी में 250 झुग्गियों में भीषण आग लग गई। खबरों के मुताबिक आग इतनी तेजी से फैली कि इसमें 250 झुग्गियां जलकर खाक हो गईं।

दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया। आग में किसी के हताहत होने की खबरें नहीं हैं। खबरों के अनुसार आग बुझाने का काम किया जा रहा है।

इसके साथ ही ऐसी ठंड में बच्‍चों के सिर से छत भी छिन गई है। लोग सरकार से सहारे की मांग कर रहे हैं। खबरों के अनुसार झुग्गीवासियों का काफी सामान जलकर राख हो गया है।
फाइल फोटो

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी