Fire in Mukherjee Nagar area of Delhi : उत्तर पश्चिमी दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में एक अपार्टमेंट में महिलाओं के 'पेइंग गेस्ट' (PG) केंद्र में बुधवार शाम को आग लग गई। शहर के अग्निशमन सेवा प्रमुख ने कहा कि सभी 35 लड़कियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
अग्निशमन विभाग के अनुसार, उन्हें शाम 7.47 बजे सिग्नेचर अपार्टमेंट में आग लगने की सूचना मिली और उसने दमकल की 20 गाड़ियों को मौके पर भेजा। दिल्ली के मुख्य अग्निशमन सेवा अधिकारी अतुल गर्ग ने कहा, हालात नियंत्रण में हैं तथा कोई हताहत नहीं हुआ और सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया।
उन्होंने कहा, आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है। वहां लगभग 35 लड़कियां थीं और सभी सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि आग सीढ़ी के पास लगे मीटर बोर्ड से शुरू हुई और ऊपरी मंजिल तक फैल गई। उन्होंने कहा कि इमारत में भूतल और तीन मंजिलें और हैं।
गर्ग ने कहा कि इसमें केवल एक सीढ़ी है और छत पर एक रसोईघर है।आग सीढ़ियों पर लगे मीटर बॉक्स में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है। कोई बच्ची फंसी न हो यह सुनिश्चित करने के लिए तलाशी अभियान चल रहा है। (इनपुट भाषा) Edited By : Chetan Gour