इससे पहले फरवरी में भी केरल में कोट्टायम के एक सरकारी नर्सिंग कॉलेज के 3 छात्रों ने आरोप लगाया था कि थर्ड ईयर के 5 छात्रों द्वारा उनके साथ बहुत ही बुरा व्यवहार किया गया। उन्होंने निर्वस्त्र अवस्था में खड़ा रहने के लिए मजबूत किया गया। साथ ही उनके प्राइवेट पार्ट से डंबल्स बांधे गए। उन्हें कंपास से जख्मी भी किया।
छात्रों के मुताबिक, इन सीनियर छात्रों का अत्याचार उस समय अपनी पराकाष्ठा पर पहुंच गया, जब उनके घावों पर जलन करने वाला लोशन लगाया गया। इन छात्रों का यह भी आरोप है कि आरोपी सीनियर छात्र प्रत्येक रविवार को उनसे शराब खरीदने के लिए पैसे मांगते थे। रैगिंग विरोधी अधिनियम के तहत पांचों छात्रों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।