पटना। बिहार में चौथे चरण का मतदान बुधवार सुबह 7 बजे से शुरू हो गया। कई जगहों पर अभी तैयारियां अंतिम चरण में हैं। वहां भी मतदान जल्द ही शुरू हो जाएगा। मतदान के लिए बूथों पर मतदाता पहुंचने लगे हैं। वोटरों की कतारें लंबी हो रही हैं।
चौथे चरण में 36 जिलों के 53 प्रखंडों में 20 अक्टूबर को मतदान और 22 व 23 अक्टूबर को बिहार में पंचायत चुनाव के लिए मतगणना होगी। सोमवार की शाम चौथे चरण के चुनाव प्रचार का शोर थम गया। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चौथे चरण में बांका के बौंसी प्रखंड में 14 पंचायतों के लिए जिला परिषद, पंचायत समिति, मुखिया, वार्ड सदस्य, ग्राम कचहरी के सरपंच और पंच पद के लिए बुधवार को मतदान होगा।(फ़ाइल चित्र)