आरोपियों के चंगुल से छूटी युवती ने थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ लिखित शिकायत दी है और बताया कि सरकारी लोन दिलाने के नाम पर महिलाओं से फोटो व नंबर लेकर कॉल गर्ल के नाम से सोशल मीडिया पर वायरल कर देते हैं। पुलिस ने महिला की शिकायत के बाद मुकदमा पंजीकृत करते हुए पूरे मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
मैं इनके बुलाए हुए समय पर विकास भवन पहुंच गई और मेरी मुलाकात दोनों युवकों से हुई, इस दौरान मुझसे बातचीत करते हुए इन्होंने एक सुनसान जगह पर कागज दिखाने के बहाने ले गए, जहां दोनों ने बातचीत करते हुए मेरे साथ अश्लील हरकत करना शुरू कर दिया और जबरदस्ती करने लगे।
सोशल मीडिया पर फोटो डाल बना देते हैं कार्ल गर्ल : पीड़िता ने बताया कि जब मैंने विरोध किया तो मेरे साथ दोनों ने मारपीट की। मारपीट के दौरान दोनों ने धमकाते हुए कहा कि तुम जैसी भोलीभाली औरतों व लड़कियों को मदद देने के बहाने फोटो व मोबाइल नंबर ले लेते हैं और उन्हें सोशल मीडिया में डालकर कार्ल गर्ल बना देते हैं और उनकी जिंदगी बर्बाद कर देते हैं। मैं ये काम कई लड़कियों व औरतों के साथ कर चुका हूं। हम लोगों ने तुम्हारी भी फोटो मोबाइल पर वायरल कर दी है और अगर कहीं शिकायत की तो जान से मार देंगे।