Maharashtra: महाराष्ट्र के पुणे (Pune) जिले में एक महिला पुलिस अधिकारी (woman police officer) से हुई 12 लाख रुपए की कथित धोखाधड़ी के मामले में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी कि पीड़िता की पिछले वर्ष मौत हो गई थी।
एक अधिकारी ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक उषा सुरदकर के पति की शिकायत के आधार पर मुरबाद निवासी मनोहर देशमुख के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी) और 406 (आपराधिक विश्वासघात) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
उन्होंने बताया कि वरिष्ठ निरीक्षक सुरदकर की पिछले वर्ष कैंसर से मौत हो गई थी। सुरदकर ने 2016 में देशमुख से साढ़े 4 लाख रुपए में कृषि भूमि खरीदी थी और बेटी की शादी के लिए उसे 7.50 लाख रुपए भी दिए थे।
अधिकारी ने कहा कि कथित आरोपी ने सुरदकर को जमीन का कब्जा नहीं दिया और वह उधार लिए गए पैसे भी वापस करने में विफल रहा। उन्होंने बताया कि आरोपी ने मार्च 2016 और जनवरी 2023 के बीच पुलिसकर्मी से कथित तौर पर 12 लाख रुपए लिए थे। अधिकारी के अनुसार इस मामले में अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है और जांच जारी है।(भाषा)