पुलिस ने बताया कि गश्त पर निकली थाना सेक्टर 20 पुलिस ने एक सूचना के आधार पर अवनीश, नरेश चौहान तथा आरती को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने लूटे हुए 6 मोबाइल फोन, 31 सौ रुपए नकद, अवैध हथियार तथा लूट में प्रयोग होने वाली लग्जरी कार बरामद की है।