रामपुर। उत्तर प्रदेश में रामपुर के टांडा कोतवाली में कई घंटे चले हंगामे के बाद बेबस पुलिस ने युवती और उसके प्रेमी की शादी करा दी तब जाकर मामला शांत हुआ। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को यहां बताया कि छह वर्ष से चल रहे प्रेम प्रसंग के बीच अचानक प्रेमी की केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में नौकरी लग गई और वह बाद में शादी से मुकर गया।
युवती रविवार शाम कोतवाली पहुंची और चीख-चीखकर प्रेमी युवक पर उसे ठगे जाने का आरोप लगाते हुए उससे शादी कराने की ज़िद पर अड़ गई और हंगामा करते हुए वहीं डेरा डाल दिया। पुलिस के समझाने पर भी वह नहीं मानी। हंगामा बढ़ता देख कोतवाल अजय कुमार ने पूछताछ की तब पता चला कि क्षेत्र के शिकारगाह निवासी शिवम कुमार का युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
पिछले दिनों शिवम की सीआरपीएफ में नौकरी लग गई तो उसने प्रेमिका से शादी करने से इंकार कर दिया। इसी से बौखलाई युवती आत्महत्या करने तक पर आमादा हो गई।मामले को गंभीरता से लेते हुए कोतवाली से पुलिस की एक टीम युवक के घर भेजी गई।
युवक और उसके परिजनों को बुलाया गया। इधर, युवती के परिवार वाले भी कोतवाली पहुंच गए। घंटों चली पंचायत के बाद दोनों पक्ष विवाह को राजी हो गए।थाने में ही पुरोहित और बैंडबाजे की व्यवस्था करा दी गई। दुल्हन का लगे हाथ सुर्ख जोड़ा भी मंगा लिया गया। सात फेरे के बाद नवविवाहित जोड़े को पुलिस ने परिजनों के साथ उनके घरों को विदा करा दिया। फिलहाल कोतवाली में युवती की जिद पर हुई इस अनोखी शादी की खूब चर्चा बनी है। (वार्ता)