सीसीटीवी फुटेज से पड़ताल में लगी पुलिस : फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। एक अधिकारी ने कहा कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मृतक के परिजन से भी पूछताछ की गई है और ये जानने का प्रयास किया गया है कि क्या दुकानदार की किसी से पुरानी रंजिश थी?
उद्योगपति गोपाल खेमका की भी हत्या कर दी थी : इससे पहले राजधानी के गांधी मैदान इलाके में चर्चित उद्योगपति गोपाल खेमका की भी अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। लगातार हो रही इन घटनाओं से राजधानी में दहशत का माहौल है और आम जनता के साथ व्यापारी वर्ग भी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है। पुलिस पर अपराधियों के बढ़ते हौसले सवाल खड़े कर रहे हैं।(भाषा)