अहमदाबाद। गुजरात में बनासकांठा जिले की दांता तहसील मे सोमवार शाम अंबाजी मंदिर में दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी बस त्रिशूलिया घाट के पास पलट जाने से उसमें सवार 21 लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए।
जानकारी के मुताबिक निजी ट्रेवल्स की बस श्रद्धालुओं को लेकर अंबाजी से लौट रही थी, तभी 4.30 बजे के लगभगभ त्रिशूलिया घाट पर मोड़ते समय बस पलट गई। इस दुर्घटना में 21 लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए। हादसा 4.30 बजे के लगभग हुआ।