एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि लक्ष्य ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया जबकि सवलिया और राशि को विसवदार रेफरल अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया तथा राशि जीवन और मौत से जूझ रही है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक घरेलू विवाद के बाद महिला ने अपने बेटे और बेटी के साथ जहर खा लिया, हालांकि घटना के सही कारण का पता नहीं चल सका है तथा मामले की जांच चल रही है। (भाषा)