जम्मू। जम्मू-कश्मीर प्रदेश में पहली बार हुए जिला परिषद के चुनावों में गुपकार गठबंधन ने भाजपा को उसका चेहरा दिखलाया है। प्रदेश में 280 सीटों पर हुए चुनावों में से समाचार भिजवाए जाने तक 186 का परिणाम घोषित किया जा चुका था और उसमें से 90 पर गुपकार गठबंधन ने जीत हासिल की थी। भाजपा ने हालांकि पहली बार कश्मीर में जीत दर्ज करते हुए 3 सीटों पर बाजी मारी थी, पर उसे अभी तक मात्र 52 सीटों पर ही जीत से संतुष्ट होना पड़ा था।
दरअसल बाकी क्षेत्रों में आजाद उम्मीदवार अभी भी भाजपा को जबरदस्त टक्कर दे रहे थे। समाचार भिजवाए जाने तक घोषित 186 परिणामों में से 88 गुपकार गबठबंधन के पक्ष में गए थे तो 35 पर आजाद उम्मीदवार जीत हासिल कर चुके थे।
यह बात अलग थी कि नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 41 सीटों पर ही विजय प्राप्त की थी। इनमें कश्मीर तथा जम्मू संभाग के चुनाव क्षेत्र भी शामिल हैं। अधिकारियों के मुताबिक जिन 94 के करीब सीटों के परिणाम आने अभी बाकी हैं, उनमें से अधिकतर पर गुपकार गठबंधन भाजपा को जबर्दस्त टक्कर दे रहा था।