Haryana demands immediate floor test : जननायक जनता पार्टी (JJP) के नेता दुष्यंत चौटाला ने हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय (Bandaru Dattatreya) को पत्र लिखकर कहा है कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) के नेतृत्व वाली राज्य सरकार के पास अब बहुमत नहीं है जिसके मद्देनजर तत्काल शक्ति परीक्षण कराया जाना चाहिए।
दुष्यंत चौटाला ने राज्यपाल को पत्र लिखा : पूर्व उपमुख्यमंत्री और जजपा नेता दुष्यंत चौटाला ने बुधवार को राज्यपाल को लिखे पत्र में कहा कि यह स्पष्ट है कि हरियाणा में भाजपा सरकार के पास अब बहुमत नहीं है। चौटाला ने अपने पत्र में राज्यपाल से उचित प्राधिकारी को तुरंत शक्ति परीक्षण कराने का निर्देश देने का आग्रह किया।
क्या बोले सीएम सैनी : बहरहाल, मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि उनकी सरकार किसी संकट में नहीं है। भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी दावा किया कि कई विधायक भाजपा के संपर्क में हैं और चिंता की कोई बात नहीं है। निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान (दादरी), रणधीर सिंह गोलन (पुंडरी) और धर्मपाल गोंदर (नीलोखेड़ी) ने मंगलवार को भाजपा सरकार से समर्थन वापस ले लिया और घोषणा की कि वे कांग्रेस का समर्थन करेंगे।(भाषा)