पुलिस के मुताबिक, जब कांस्टेबल पंधारीनाथ मुंडे (35) ने देखा कि चालक की सीट पर बैठे व्यक्ति को दिल का दौरा पड़ा है तो उसने तत्काल उसे कार की पिछली सीट पर बैठाया और खुद गाड़ी चलाते हुए नजदीक के एक अस्पताल ले गया। यह घटना बुधवार दोपहर में हुई।
ठाणे पुलिस के प्रवक्ता सुखदा नारकर ने बताया, 'निखिल टामबोले (23) जिले में पाडघा से अपने बुजुर्ग पिता के साथ कार से ठाणे शहर की ओर जा रहा था। दोपहर करीब साढ़े 12 बजे जब उनकी कार खारीगांव टोलबूथ पर पहुंची तो टामबोले को जबर्दस्त दिल का दौरा पड़ा।'
नारकर ने बताया, 'इसके बाद, उसने खुद कार चलाई और टामबोले को ठाणे में जुपिटर अस्पताल ले गया जहां उसे भर्ती किया गया। टामबोले की हालत स्थिर है और उनका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।' (भाषा)