लखनऊ। भीषण गर्मी से परेशान उत्तरप्रदेश के लोगों को अगले 24 घंटों में गर्मी से राहत मिल सकती है। मौसम विभाग ने राज्य के सभी जिलों में भारी बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे में भारी बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है, जिसके चलते सभी जिलों को अलर्ट कर दिया गया है।
मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि यूपी के अधिकांश जिलों में प्री मानसून के तहत तेज हवाओं के साथ बारिश होने की आशंका है। यूपी के साथ बुंदेलखंड में आंधी और बारिश की संभावना है।
वहीं लखनऊ, उन्नाव, कानपुर, कन्नौज, झांसी, इटावा, मैनपुरी, आगरा, मेरठ, मुरादाबाद में भी मौसम में बदलाव की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजर संबंधित जिलों को अलर्ट कर दिया गया है।