जयपुर। राजस्थान के भरतपुर जिले में शनिवार सुबह वायुसेना का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। भरतपुर के जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने बताया कि हेलीकॉप्टर उच्चैन थाना क्षेत्र के खुले मैदान में दुर्घटनाग्रस्त हुआ।
हालांकि यह तत्काल स्पष्ट नहीं हो सका है कि हेलिकॉप्टर हादसे से जानमाल का कितना नुकसान हुआ है? सिंह ने कहा कि दुर्घटना के संबंध में अतिरिक्त जानकारी की प्रतीक्षा है।(भाषा)