ओडिशा में 7 माह बाद सर्वाधिक 7071 Corona संक्रमण केस

Webdunia
मंगलवार, 11 जनवरी 2022 (13:47 IST)
भुवनेश्वर। ओडिशा में मंगलवार को कोविड-19 के 7,071 नए मामले सामने आए, जो सोमवार को सामने आए मामलों से 46 प्रतिशत अधिक हैं और पिछले 7 महीनों में संक्रमण के सर्वाधिक दैनिक मामले हैं।
 
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में बताया गया है कि राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 10.83 लाख हो गए हैं, जिनमें 707 बच्चे हैं। राज्य में दैनिक संक्रमण दर बढ़कर 10.25 प्रतिशत हो गई है, जबकि एक दिन पहले यह 6.5 प्रतिशत थी।
 
इसके अलावा बोलांगीर जिले में संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हो जाने के बाद राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 8,469 हो गई। तटीय राज्य में पिछले साल पांच जून को एक दिन में संक्रमण के 7,395 मामले सामने आए थे।
 
राज्य में अभी 27,216 मरीज उपचाराधीन हैं, जबकि 10.47 लाख लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं। बुलेटिन में बताया किया कि सोमवार से कोविड-19 का पता लगाने के लिए 69,018 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख