UP : AIMIM नेता के बिगड़े बोल- हम तीनों पत्नियों को देते हैं सम्मान, हिन्दू करते हैं एक शादी, रखते हैं 3 रखैल

Webdunia
शनिवार, 15 अक्टूबर 2022 (18:15 IST)
लखनऊ। एआईएमआईएम (AIMIM) के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली (Shaukat Ali) ने हिन्दुओं की शादी को लेकर बयान दिया है, जिसे लेकर बवाल मच गया है।

शौकत अली ने कहा कि लोग कहते हैं कि हमने तीन शादियां की हैं। दो शादियां होने पर भी हम समाज में दोनों पत्नियों को सम्मान देते हैं, लेकिन हिन्दू एक से शादी करते हैं और आपकी तीन रखैलें होती हैं और आप न तो अपनी पत्नी का सम्मान करते हैं और न ही रखैल का। उनके इस बयान के बाद राजनीतिक बवाल मच गया है। 
 
अली ने कहा कि अगर हमारी दो शादियां होती हैं, तो हम उन्हें सम्मान के साथ रखते हैं और हमारे बच्चों के नाम भी राशन कार्ड में होते हैं। शौकत अली ने भाजपा पर भी निशाना साधा है।

अली ने कहा कि मुसलमानों को निशाना बनाया गया। मदरसा, लिंचिंग, वक्फ और हिजाब जैसे मुद्दे हमारे साथ हो रहे हैं क्योंकि हमें निशाना बनाना आसान है। जब भाजपा कमजोर होती है तो वे मुस्लिम मुद्दों को उठाते हैं। 
 
प्रदेश अध्यक्ष ने हिजाब प्रतिबंध मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बारे में भी बात की और कहा कि  हिन्दुत्व यह तय नहीं करेगा कि देश में कौन क्या पहनेगा, लेकिन संविधान करेगा। शौकत अली ने कहा कि 'संविधान तय करेगा कि देश में कौन क्या पहनेगा और हिंदुत्व नहीं, लेकिन बीजेपी ऐसे मुद्दों को उठाकर देश को तोड़ने का काम कर रही है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख