'पापा' के लिए हनीप्रीत ने जेल में रखा करवा चौथ का व्रत

सोमवार, 9 अक्टूबर 2017 (08:45 IST)
हरियाणा। दो साध्वियों से बलात्कार के दोषी गुरमीत राम रहीम के लिए उनकी कथित रूप से गो ली हुई बेटी हनीप्रीत उर्फ प्रियंका तनेजा ने करवा चौथ का व्रत रखा था। 
 
उल्लेखनीय है कि हनीप्रीत राम रहीम को 'पापा' कहती है। यह व्रत सिर्फ पतियों के लिए रखा जाता है। हनीप्रीत अपने पति को छोड़ चुकी है। हनीप्रीत का पूर्व पति उस पर गुरमीत के साथ अवैध संबंधों का आरोप लगा चुका है।
 
मीडिया खबरों के अनुसार जब उससे इसका कारण पूछा गया तो उसने कहा, 'लोग रखते हैं व्रत उनके लिए, जो उनका ही सुहाग है और हम रखते हैं व्रत हमारे पापा के लिए, जो हमारे लिए ही नहीं दोनों जहान के सुहाग हैं।'
 
रविवार को लॉकअप में खाना लेकर पहुंचे पुलिसकर्मी से हनीप्रीत ने ये बातें कहीं। पुलिस सूत्रों के अनुसार हनीप्रीत ने अपने पिता की लंबी आयु के लिए व्रत रखा, परंतु पानी पीकर।
 
हनीप्रीत ने शनिवार को एक महिला अधिकारी से करवा चौथ के व्रत के बारे में पूछा था। जिसके बाद हनीप्रीत ने रविवार को व्रत रखा। हनीप्रीत का कहना था कि देश में उसके पिता के भलाई के काम चलाने से प्रभावित होकर ही महिलाएं एवं बच्चियां उनकी लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत रखती हैं।
 
हालांकि पुलिस द्वारा हनीप्रीत को व्रत के लिए कोई स्पेशल ट्रीटमेंट नहीं दिया गया है। उसे कुछ समय के लिए पूछताछ के लिए बाहर लाया गया और उसके बाद लॉकअप में बंद कर दिया गया।
 
महिला अधिकारियों के करवाचौथ को लेकर व्यस्त होने के कारण ज्यादा देर तक पूछताछ भी नहीं हो पाई। हनीप्रीत से पूछताछ करने वाली महिला पुलिस अधिकारी भी करवा चौथ के दिन सज-धज कर पुलिस थाने पहुंची थी। एक पुलिस कर्मचारी ने बताया कि उन्होंने हनीप्रीत को अपनी साथी सुखदीप कौर से बातचीत करते हुए सुना कि काश, आज वह अपने पिता से मिल पाती। (एजेंसी)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी