मीडिया खबरों के अनुसार जब उससे इसका कारण पूछा गया तो उसने कहा, 'लोग रखते हैं व्रत उनके लिए, जो उनका ही सुहाग है और हम रखते हैं व्रत हमारे पापा के लिए, जो हमारे लिए ही नहीं दोनों जहान के सुहाग हैं।'
महिला अधिकारियों के करवाचौथ को लेकर व्यस्त होने के कारण ज्यादा देर तक पूछताछ भी नहीं हो पाई। हनीप्रीत से पूछताछ करने वाली महिला पुलिस अधिकारी भी करवा चौथ के दिन सज-धज कर पुलिस थाने पहुंची थी। एक पुलिस कर्मचारी ने बताया कि उन्होंने हनीप्रीत को अपनी साथी सुखदीप कौर से बातचीत करते हुए सुना कि काश, आज वह अपने पिता से मिल पाती। (एजेंसी)