हैदराबाद में भारी बारिश के कारण बड़ा हादसा, दीवार गिरने से 15 लोगों की मौत

Webdunia
बुधवार, 14 अक्टूबर 2020 (11:37 IST)
हैदराबाद। तेलंगाना के हैदराबाद में लगातार हो रही बारिश के कारण एक दीवार के गिरने से 2 महीने के एक शिशु समेत नौ लोगों की मौत हो गई है और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। वर्षाजन्य हादसों में कुल मिलाकर 15 लोगों के मरने की खबर है। 
 
घटना मंगलवार रात को उस समय घटी जब भारी बारिश के कारण एक बड़ी दीवार करीब 10 मकानों पर ढह गई।
 
रिपोर्ट के अनुसार दीवार गिरने से 2 मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं और नौ लोगों की मौके पर मौत हो गई है। प्रभावितों में एक ही परिवार के पांच लोग शामिल हैं और चार अन्य अलग-अलग परिवारों से हैं।
 
ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (GHMC) आपदा प्रबंधन बल के जवानो ने स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से मलबे से शवों को निकाला है। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) की टीम भी जीएचएमसी की मदद कर रही है।
 
इस बीच मौसम विभाग ने बुलेटिन जारी कर बताया कि तेलंगाना के कुछ हिस्सों में आज भी गरज के साथ भारी बारिश हो सकती है। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख