कश्मीर में आईईडी विस्फोट में तीन सैनिक और एक अधिकारी घायल

Webdunia
सोमवार, 28 मई 2018 (12:58 IST)
श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के सोपियां जिले में सोमवार को आईईडी की चपेट में आने से तीन सैनिक और एक अधिकारी घायल हो गए।
 
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों ने इस विस्फोट को उस समय अंजाम दिया जब 44 राष्ट्रीय राइफल्स का काफिला शोपियां के शुगान गांव से होकर गुजर रहा था। इसके बाद आतंकवादियों ने सैनिकों को निशाना बनाते हुए भारी गोलाबारी भी की।
 
विस्फोटक की चपेट में आने से सेना का वाहन वाहन पूरी तरह नष्ट हो गया। सुरक्षा बलों ने पूरे क्षेत्र को घेर कर आतंकवादियों की तलाशी के लिए सघन अभियान शुरू कर दिया है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख