असम में डॉक्टरों के खिलाफ छापेमारी, आयकर विभाग को मिला 100 करोड़ रुपए का काला धन

मंगलवार, 12 जनवरी 2021 (23:36 IST)
नई दिल्ली। असम में कुछ बड़े डॉक्टरों और चिकित्साकर्मियों पर छापे की कार्रवाई में आयकर विभाग ने 100 करोड़ रुपए से ज्यादा की कर चोरी का पता लगाया है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने मंगलवार को बताया कि तलाशी और सर्वे अभियान राज्य के मुख्य शहरों गुवाहाटी, नलबाड़ी और डिब्रूगढ़ में 29 जगहों पर 8 जनवरी को चलाया गया और इस दौरान विभिन्न परिसरों की तलाशी से 7.54 करोड़ रुपए नकद जब्त किए गए। इसमें नलबाड़ी से बरामद 1.76 करोड़ रुपए नकद भी शामिल हैं।
ALSO READ: दिल्ली में हवाला डीलरों पर आयकर छापेमारी, 300 करोड़ के संदिग्ध लेनदेन का चला पता
बोर्ड ने कहा कि विभिन्न अस्पतालों और चिकित्सा पेशेवरों के पास से जब्त की गई नकद राशि के संबंध में कोई संतोषजनक उत्तर नहीं मिला है। उसका कहना है कि विभाग ने पाया कि इन अस्पतालों/ क्लिनिकों की आय को बहुत कम करके दिखाया गया है।
 
बोर्ड ने यहां जारी एक बयान में कहा कि इन समूहों के खिलाफ मुख्य आरोप यह है उन्होंने निजी तौर पर और अपने अस्पतालों, नर्सिंग होम, पैथ लैब आदि की आय को भी बहुत कम करके दिखाया है। उसने कहा कि तलाशी और जब्ती अभियान के दौरान संदिग्ध निवेश, रसीदें और खर्च से जुड़े 100 करोड़ रुपए का ब्योरा मिला है।
गौरतलब है कि केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) कर विभाग के लिए नीति निर्धारण करता है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी