हनुमान जयंती समारोहों के दौरान दो समूहों के बीच झड़प हो जाने के बाद 13 अप्रैल को इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई थीं और अगले दिन कर्फ्यू लगा दिया गया था। बाद में ब्रॉडबैंड सेवाएं और लीज्ड लाइनें सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक बहाल की गयी लेकिन मोबाइल इंटरनेट पर रोक 22 अप्रैल तक बढ़ा दी गई।