Rajasthan : जयपुर सीरियल ब्लास्ट मामला, 11वां फरार आरोपी फिरोज गिरफ्तार

बुधवार, 2 अप्रैल 2025 (18:25 IST)
Jaipur serial blast case : राजस्थान के जयपुर शहर को सीरियल ब्लास्ट से दहलाने की साजिश रचने वाले 11वें फरार आरोपी फिरोज उर्फ सब्जी को रतलाम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। फरार आरोपी फिरोज की गिरफ्तारी पर NIA द्वारा 5 लाख रुपए के इनाम की घोषणा की गई थी। आरोपी फिरोज उर्फ सब्जी जो अलसुफा संगठन के प्रमुख 5 संस्थापक सदस्यों में से एक था जिसके पास संगठन के खजांची का पद था, जिसकी लगातार तलाश की जा रही थी। आरोपी फिरोज उसकी बहन के घर छिपा हुआ था। उक्त मामले में प्रकरण पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

राजस्थान के जयपुर शहर को सीरियल ब्लास्ट से दहलाने की साजिश रचने वाले 10 आरोपियों को NIA एवं राजस्थान पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था। 11वां आरोपी फिरोज उर्फ सब्जी जो अलसुफा संगठन के प्रमुख 5 संस्थापक सदस्यों में से एक था जिसके पास संगठन के खजांची का पद था जो फरार चल रहा था। जिसकी लगातार तलाश की जा रही थी। जिसकी गिरफ्तारी पर एनआईए द्वारा 5 लाख रुपए के इनाम की उद्घोषणा की गई थी।
ALSO READ: MP : रतलाम में ई-बाइक चार्जिंग के दौरान ब्लास्ट, 11 साल की मासूम की मौत, 2 अन्य झुलसे
मुखबिर की सूचना पर आज कि इनामी वांटेड आरोपी फिरोज उर्फ सब्जी पिता फकीर मोहम्मद रतलाम शहर में गंभीर घटना के उद्देश्य से आया हुआ है। इस पर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में 4 अलग-अलग टीम बनाकर शहर में खोजबीन शुरू की गई।  मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि वांटेड आरोपी फिरोज उसकी बहन रेहाना निवासी आनंद कॉलोनी के घर छिपा हुआ है।
ALSO READ: जयपुर में पेट्रोल पंप के पास भीषण हादसा, 40 वाहन जलकर खाक, 7 की मौत
बाद में पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के नेतृत्व में रतलाम पुलिस की 2 टीम बनाई गई। टीम मुखबिर के बताए स्थान आनंद कॉलोनी रवाना हुई, जहां घेराबंदी की गई। निवास स्थल पर पहुंचकर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान आरोपी फिरोज द्वारा भागने का प्रयास किया गया, जिसे नियंत्रण में लेकर गिरफ्तार कर लिया। उक्त मामले में प्रकरण पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी