इंडिगो के एक प्रवक्ता ने बताया कि स्पाइसजेट की चंडीगढ़ से आ रही उड़ान संख्या एसजी 253 शुक्रवार शाम दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरी और 4.50 बजे विमान अपने निश्चित 'बे' में जाने के लिए मुड़ा। उसी समय विमान के जेट ब्लास्ट से इंडिगो की एक बस के शीशे टूट गए। बस में दिल्ली से मुंबई जाने वाली उड़ान संख्या 6ई-191 के यात्री सवार थे, जिन्हें बोर्डिंग के लिए जाना था। घटना में पांच यात्री घायल हो गए।
प्रवक्ता ने बताया कि घायलों में से दो यात्रियों को हवाई अड्डे पर ही प्राथमिक चिकित्सा देकर उसी उड़ान से मुंबई रवाना किया गया। अन्य तीन घायलों को गुड़गांव स्थित मेदांता अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उनके शरीर से कांच के टुकड़े निकाल दिए। ये यात्री बस में आगे की सीट पर बैठे थे।
स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने दावा किया है कि पायलट पूरी तरह एटीसी के निर्देशों का पालन कर रहे थे और अभी यह कहना जल्दबाजी होगी कि दुर्घटना जेट ब्लास्ट के कारण हुई है या किसी अन्य कारण से। उन्होंने कहा कि अभी यह भी नहीं कहा जा सकता कि विमान गलत लेन में था या बस। दोनों विमान सेवा कंपनियों ने कहा है कि उन्होंने डीजीसीए को मामले की जानकारी दे दी है। सूत्रों के अनुसार, डीजीसीए ने जांच शुरू कर दी है। (वार्ता)