Jodhpur news in hindi : राजस्थान के जोधपुर में एक दिल दहला देने वाले हादसे में 2 बच्चों की मौत हो गई। शहर के बनार इलाके में कुत्तों से बचने के लिए भाग रहे 2 बच्चे मालगाड़ी की चपेट में आ गए। मौके पर ही दोनों की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार, दोनों बच्चे चचेरे भाई-बहन थे और स्कूल से लौट रहे थे। रास्ते में एक घर के कुछ पालतू कुत्तों ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया। डरकर बच्चे भागने लगे और रेलवे ट्रैक पर चढ़ गए।
दोनों बच्चों की पहचान अनन्या कंवर (9) और युवराज सिंह (11) के तौर पर की गई है। घटना के बाद बच्चों के परिवार के सदस्यों ने शव लेने से इनकार कर दिया और उन्होंने पड़ोसियों के साथ मिलकर कुत्ते के मालिक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया और कुत्तों को तुरंत पकड़ने की मांग की।
बताया जा रहा है कि दोनों कुत्ते विदेशी नस्ल के थे। इनमें से एक डॉग जर्मन शेफर्ड और दूसरा पामेलियन ब्रिड का था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।