उत्तरप्रदेश सरकार में उपमुख्यमंत्री की रविवार को शपथ लेने वाले प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मौर्य ने कहा कि सौ दिन के एजेंडे में पार्टी के चुनाव संकल्प पत्र के उन सभी प्रमुख मुद्दों को शामिल करने का प्रयास किया जा रहा है। राज्य में योगी आदित्यनाथ की सरकार ने रविवार को ही शपथ ग्रहण की है और अभी मंत्रियों को विभागों का बंटवारा नहीं हुआ है।
मौर्य ने सोमवार को एक टेलीविजन चैनल के साथ बातचीत में कहा कि सौ दिन के इस एजेंडे में राज्य में बूचड़खानों को बंद करना, किसानों की कर्ज माफी, महिला सुरक्षा और गन्ना किसानों की समस्याओं समेत अन्य सभी प्रमुख मुद्दे शामिल किए जाएंगे।