मिन्टू और पांच अन्य कैदी नाभा जेल से उस वक्त फरार हो गए थे, जब पुलिस की वर्दी पहने कुछ हथियारबंद लोगों ने उस जेल के संतरियों को अपनी बातों में फंसाकर जेल के दरवाजे खुलवा लिए थे। इसी दौरान उन्होंने गोलीबारी की थी और इसके बाद उस अतिसुरक्षित जेल से ये छ: आतंकवादी फरार हो गए। हालांकि मिन्टू को दिल्ली के रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया गया था।
मिन्टू को नवंबर 2014 को थाईलैंड से भारत लाया गया और 10 आतंकी मामलों में कथित रूप से लिप्त होने के अपराध में पंजाब पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था। इसी आधार पर पुलिस ने उसकी हिरासत अवधि बढ़ाने की अदालत से गुजारिश की थी, ताकि पटियाला की नाभा जेल फरारी मामले का पूरा खुलासा किया जा सके कि उसमें किन-किन की भूमिका रही है।
पुलिस ने अदालत को बताया कि जेल फरारी वाले दिन 100 राउंड गोलियां चलाई गई थी, जिसमें जेल के अधिकारी घायल हुए थे और मिन्टू ने एक जेल अधिकारी से रायफल भी छीनी थी। उधर मिन्टू के वकील ने उसकी पुलिस हिरासत अवधि बढ़ाने संबंधी पुलिस की याचिका का यह कहकर विरोध किया कि वह पहले ही पुलिस हिरासत में था और यह अवधि पूछताछ के लिए पर्याप्त थी।