एफआईआर के अनुसार बाद में रिक्की ने इस वीडियो के जरिए उस पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया और 28 मार्च 2019 को सिविल लाइंस स्थित जेके पैलेस होटल में उसका यौन शोषण कर इसका भी वीडियो बना डाला। अब आरोपी रिक्की, युवती का यह वीडियो उसके रिश्तेदारों को व्हाट्सएप पर भेज रहा है।
सिविल लाइंस थाने के एसएचओ राकेश चौरसिया ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 328, 346, 506 और आईटी कानून की धारा 66 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। आरोपी इंदौर का रहने वाला है और उसकी तलाश की जा रही है।