CBI ने अवैध रूप से जब्त किया कार्ति चिदंबरम की बेटी का लैपटॉप : वकील

रविवार, 10 जुलाई 2022 (17:39 IST)
चेन्नई। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की ओर से शनिवार को चीनी वीजा मामले में कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम के घर की  तलाशी के दौरान सांसद की बेटी के लैपटॉप जब्त किए जाने को लेकर परिजनों ने विरोध किया है।

चिदंबरम के वकील का कहना है कि जांच एजेंसी की टीम ने सांसद की बेटी के लैपटॉप और आईपॉड को अवैध रूप से जब्त  कर लिया।

शनिवार देर रात जारी एक बयान में अधिवक्ता जी. सरथ बाबू ने कहा, लैपटॉप और आईपॉड कार्ति की पुत्री की पढ़ाई-लिखाई से जुड़ा है। वह विश्वविद्यालय की छात्रा है। अधिवक्ता ने कहा, हम सख्ती से इस कार्रवाई के खिलाफ आवाज उठाते हुए अदालत  का रुख करेंगे।(वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी