लखनऊ। लखनऊ नगर निगम की कार्यकारिणी में लखनऊ की टीले वाली मस्जिद के सामने लक्ष्मण जी की मूर्ति लगाने का प्रस्ताव पेश किया गया. इस पर लखनऊ की राजनीति गरमा गई है।
भाजपा के दो पार्षदों ने 27 जून को लखनऊ नगर निगम की मेयर संयुक्ता भाटिया को इस संबंध में प्रस्ताव पेश किया। इसमें कहा गया है कि लखनऊ का इतिहास भगवान लक्ष्मण से जुड़ा हुआ है। इसलिए, जन भावनाओं को देखते हुए टीले वाली मस्जिद के सामने लक्ष्मण जी की मूर्ति नगर निगम लगाए।
भाजपा पार्षद दल के उपनेता रामकृष्ण यादव के मुताबिक, टीले वाली मस्जिद का नाम लक्ष्मण टीला रहा है। लिहाजा, इस जगह पर लक्ष्मण जी की मूर्ति लगाई जानी चाहिए।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल जी टंडन ने अपनी किताब में टीले वाली मस्जिद जी जगह पर प्राचीन लक्ष्मण टीला होने का दावा किया था।
नगर निगम के इस प्रस्ताव के बाद मुस्लिम संगठनों और धर्मगुरुओं की तरफ से इसका विरोध भी शुरू हो गया है। मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के मुताबिक, भाजपा राजनीतिक लाभ के लिए इस विवाद को पैदा करना चाहती है।