बड़ा खुलासा, प्रेमिका ने ही मारा अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर को

गुरुवार, 18 जनवरी 2018 (12:45 IST)
ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश में जनपद गौतम बुद्ध नगर के ग्रेटर नोएडा इलाके में अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर जितेंद्र मान हत्याकांड की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
 
पुलिस अधीक्षक देहात सुनीता सिंह ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता लगा कि बॉक्सर की हत्या त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग के चलते की गई है। जांच में मान की प्रेमिका का नाम सामने आया है। मान की प्रेमिका ने अपने दूसरे प्रेमी और बुलंदशहर के बड़े मीट कारोबारी के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी। प्रेमिका ने ही गोली मारकर जितेंद्र की हत्या की थी।
 
पुलिस का कहना है कि मान ने अपनी प्रेमिका का अश्लील वीडियो बना रखा था जिसे हत्या की बड़ी वजह  माना जा रहा है। गौरतलब है कि 12 जनवरी को ग्रेटर नोएडा के एबीपी हाइट्स सोसायटी के एक फ्लैट में खिलाड़ी जितेंद्र मान का शव पुलिस ने बरामद किया था। पोस्टमार्टम के दौरान मान के शव से 3 गोलियां निकाली गई थीं। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी