पुलिस अधीक्षक देहात सुनीता सिंह ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता लगा कि बॉक्सर की हत्या त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग के चलते की गई है। जांच में मान की प्रेमिका का नाम सामने आया है। मान की प्रेमिका ने अपने दूसरे प्रेमी और बुलंदशहर के बड़े मीट कारोबारी के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी। प्रेमिका ने ही गोली मारकर जितेंद्र की हत्या की थी।
पुलिस का कहना है कि मान ने अपनी प्रेमिका का अश्लील वीडियो बना रखा था जिसे हत्या की बड़ी वजह माना जा रहा है। गौरतलब है कि 12 जनवरी को ग्रेटर नोएडा के एबीपी हाइट्स सोसायटी के एक फ्लैट में खिलाड़ी जितेंद्र मान का शव पुलिस ने बरामद किया था। पोस्टमार्टम के दौरान मान के शव से 3 गोलियां निकाली गई थीं। (वार्ता)