मंदसौर। मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले से रविवार को कर्फ्यू पूरी तरह हटा लिया गया क्योंकि स्थिति शांतिपूर्ण रही। किसान आंदोलन का केंद्र रहे मंदसौर शहर के तीन पुलिस थाना क्षेत्रों से कर्फ्यू कल हटाया गया था। लेकिन मंदसौर जिला मुख्यालय से करीब 15 किमी दूर पिपलियामंडी में कर्फ्यू जारी था जहां किसानों के आंदोलन के दौरान हुई पुलिस की गोलीबारी में पांच किसान मारे गए थे।
राज्य में किसानों ने कर्ज माफी और अपनी उपज के समुचित मूल्य की मांग को लेकर एक जून से आंदोलन शुरू किया था। राज्य की राजधानी भोपाल से करीब 300 किमी दूर, मंदसौर नीमच क्षेत्र में बड़ी संख्या में किसान एकत्र हुए और फिर आंदोलन राज्य के विभिन्न हिस्सों में फैल गया।