मोदी पर लिखे गद्य में गलतियां, दो शिक्षकों पर गिरी गाज

Webdunia
गुरुवार, 14 दिसंबर 2017 (14:17 IST)
जयपुर। दसवीं की अर्धवार्षिक परीक्षा में अंग्रेजी के प्रश्नपत्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर लिखे एक पैसेज में 20 से अधिक स्पेलिंग में गलतियां पाए जाने के बाद शिक्षा विभाग ने दो सरकारी अध्यापकों को निलंबित कर दिया है साथ ही प्रिंटिग प्रेस को भी दंडित किया है।
 
सोमवार को हुई अंग्रेजी की परीक्षा में प्रश्नपत्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर एक पैसेज था जिसमें भीड इक्कठा करने वाला (क्राउड पुलर), वक्ता (स्पीकर), कमल (लोटस), जानबूझकर और हिंसा (डेलीबेट्ररी और वायलेंस) की स्पेलिंग में गलतियां पाई गईं। 50 से 60 शब्दों के गद्य में गुजरात को गुजरत और गुजराती की जगह गुजरती लिखा गया था।
 
जयपुर जिला शिक्षा अधिकारी रतन सिंह यादव ने बताया कि प्रश्नपत्र में गलतियां दो स्तर पर हुई। एक अध्यापक ने प्रश्नपत्र बनाया और दूसरे अध्यापक ने उसकी जांच की वहीं प्रिंटिग प्रेस जहां प्रश्न पत्र छपा सभी जगह गलतियां हुई।
 
उन्होंने बताया कि एक अध्यापक रीतू श्रीवास्तव ने प्रश्न पत्र बनाया था, जबकि अन्य अध्यापक सरिता यादव ने उसकी जांच की थी लेकिन फिर भी प्रश्न पत्र में त्रुटियां रह गई।
 
उन्होंने बताया कि अध्यापकों की ओर से 15-16 गलतियां हुईं वहीं 12-13 गलतियां प्रिंटिग प्रेस की ओर से की गई।सभी त्रुटियां स्पेलिंग की थी। प्रश्नपत्र में कोई तथ्यात्मक गलती नहीं थी।
 
उन्होंने बताया कि प्रश्नपत्र में गलतियों के बारे में पता चलने पर दोनों अध्यापकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया और प्रिटिंग प्रेस को दंडित करने का निर्णय लिया गया।
 
उन्होंने बताया कि जयपुर के माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर से संबध सरकारी और निजी विद्यालयों में प्रश्नपत्र वितरित किए गए। जयपुर जिले में 35 हजार सरकारी और निजी विद्यालयों में दो लाख से अधिक छात्र है। (भाषा) 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख