स्कूल के प्रधानाचार्य ने उनकी बर्खास्तगी पर टिप्पणी के लिए किए गए फोन कॉलों का जवाब नहीं दिया जबकि स्कूल के अध्यक्ष बशीर मसूदी ने कहा कि दोनों को सेवा से मुक्त कर दिया गया, क्योंकि दोनों शादी से पहले से ही 'रोमांटिक रिलेशनशिप' में थे।
मसूदी ने कहा कि वे रोमांस कर रहे थे और यह स्कूल के 2,000 विद्यार्थियों और वहां काम करने वाले स्टाफ के 200 सदस्यों के लिए अच्छा नहीं है। यह विद्यार्थियों पर विपरीत असर डाल सकता है। अन्य सवालों पर उन्होंने संवाददाता को स्कूल जाकर इस बारे में प्रधानाचार्य से बात करने को कहा।
भट ने कहा कहा कि हमारी अरेंज मैरिज थी। कुछ महीने पहले हमारी मंगनी हुई थी और समूचा स्कूल प्रबंधन यह जानता था, क्योंकि सुमाया ने मंगनी के बाद स्टाफ के सदस्यों को दावत दी थी। उन्होंने स्कूल प्रबंधन के 'रोमांटिक रिश्लेशनशिप' के दावे पर सवाल करते हुए पूछा कि अगर यह मामला था तो उन्हें पक्ष रखने का मौका क्यों नहीं दिया गया?