जयपुर में मोदी और मैक्रों का रोड शो, झलक देखने के लिए उमड़ा जनसैलाब

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

गुरुवार, 25 जनवरी 2024 (19:12 IST)
फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों गुरुवार को जयपुर पहुंचे जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनका स्वागत किया। इसके बाद दोनों नेताओं ने यहां जंतर मंतर से रोड शो शुरू किया। दोनों नेता भारत-फ्रांस द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए बातचीत भी करेंगे। मैक्रों 26 जनवरी को दिल्ली में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि हैं।
 
मोदी ने गुरुवार शाम जयपुर के ऐतिहासिक जंतर-मंतर में फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों का स्वागत किया। प्रधानमंत्री मोदी व राष्ट्रपति मैक्रों ने एक-दूसरे से हाथ मिलाया व गर्मजोशी से गले मिले। इसके बाद दोनों नेताओं ने ऐतिहासिक जंतर-मंतर का अवलोकन किया तथा उसके बारे में जाना।
 
इससे पहले मैक्रों अपने भारत दौरे के तहत गुरुवार दोपहर जयपुर पहुंचे। हवाई अड्डे पर राज्यपाल कलराज मिश्र, विदेश मंत्री एस जयशंकर और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मैक्रों का स्वागत किया।
 
वहीं, उत्तरप्रदेश के बुलंदशहर के दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी शाम में जयपुर पहुंचे। हवाई अड्डे से मोदी जयपुर के परकोटे में स्थित जंतर मंतर के लिए रवाना हो गए। रास्ते में जगह जगह लोग व स्कूली बच्चे उनके स्वागत के लिए खड़े थे।
 
मैक्रों हवाई अड्डे से आमेर के किले पहुंचे। रास्ते में जगह जगह स्कूली बच्चों व आम लोगों ने काफिले का स्वागत किया। मैक्रों ने कई जगह हाथ हिलाकर बच्चों का अभिवादन किया। किले में भी वह वहां मौजूद लोगों से बातचीत करते व उनके साथ फोटो खिंचवाते नजर आए।
 
किले में विदेश मंत्री जयशंकर तथा राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी भी मौजूद थी। यहां मैक्रों थोड़ी देर सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने के लिए भी रुके। इसके बाद मैक्रों जंतर-मंतर पहुंचे जहां प्रधानमंत्री मोदी ने उनकी अगवानी की। इसके बाद दोनों नेताओं ने रोड शो शुरू किया जो हवा महल तक चलेगा।
 
मोदी व मौक्रों का शाम को होटल रामबाग पैलेस में बैठक करने का कार्यक्रम है और फिर दोनों नेता दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी