आंध्र प्रदेश के नेल्लोर में एक मंदिर को नवरात्रि के मौके पर नोटों से सजाया गया है। इसकी सजावट को देखकर हर कोई मोहित हो रहा है। इस मंदिर में हर साल नवरात्रि और दशहरे के मौके पर मां की विशेष पूजा की जाती है और मंदिर की नोटों से विशेष सजावट की जाती है।
खबरों के अनुसार, आंध्र प्रदेश के नेल्लोर में देवी के एक मंदिर को नवरात्रि के मौके पर 5 करोड़ से ज्यादा के नोटों से सजाया गया है।इसके लिए 2,000 रुपए, 500 रुपए, 200 रुपए, 100 रुपए, 50 रुपए और 10 रुपए के नोटों का इस्तेमाल किया गया है।
इस मंदिर का नाम कन्याका परमेश्वरी है। करीब 4 साल पहले इस मंदिर का जीर्णोद्धार किया गया था, जिसमें 11 करोड़ रुपए खर्च हुए थे। मंदिर में हर साल लाखों रुपयों का चढ़ावा आता है।