आजकल लड़कियां स्कूल और कॉलेज जा रही हैं, समाज में लड़कियों की बढ़ती स्वतंत्रता एक तथ्य है, ऐसे में उनका इंटरेक्शन दूसरे लड़कों से बढ़ रहा है। ऐसे में लड़कियों के घर से चले जाने के मामले बढ़ रहे हैं और फिर रिपोर्ट किडनैपिंग की हो रही है।
ग्वालियर-चंबल में कानून व्यवस्था की समीक्षा करने पहुंचे राज्य के पुलिस महानिदेशक ने अपहरण की घटनाओं के लिए जब कारण गिना रहे थे तो उसमें उन्होंने लड़कियों की बढ़ती किडनैपिंग के लिए आजादी से जोड़ दिया। डीजीपी का यह बयान ऐसे समय आया है, जब मध्यप्रदेश लड़कियों के खिलाफ होने वाली वारदातों के चलते देश में सुर्खियों में छाया हुआ है।