मुंबई में बनेगा पूर्वोत्तर डेस्क

रविवार, 5 फ़रवरी 2017 (12:17 IST)
नई दिल्ली। पूर्वोत्तर क्षेत्र में पर्यटन, निवेश और कारोबार को बढ़ावा देने के लिए देश की वाणिज्यिक राजधानी मुंबई में एक विशेष डेस्क बनाने का निर्णय किया है जिससे पश्चिमी भारत के उद्योगपतियों को क्षेत्र में आकर्षित करने में मदद मिलेगी।

पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार पूर्वोत्तर क्षेत्र के सभी राज्यों का सामाजिक- आर्थिक विकास प्राथमिकता है। इसके लिए सरकार एक रणनीति बनाकर काम कर रही है जिससे इन राज्यों में रोजगार के अवसर उपलब्ध हों और यह देश के हिस्सों के समान ही विकास करे।
 
देश के पश्चिमी राज्य देश के अन्य भागों को मुकाबले ज्यादा समृद्ध है और यहां के लोग अपनी उद्यमिता के लिए जाने जाते हैं। दूसरी ओर पूर्वी भारत और पूर्वोत्तर भारत अपने प्राकृतिक संसाधनों से धनी हैं। सरकार का इरादा पश्चिमी उद्यमिता और पूर्वी संसाधनों को जोड़ने का है जिससे पूर्वोत्तर भारत में औद्योगिक गतिविधियों में इजाफा हो और स्थानीय स्तर पर रोजगार बढ़ें।
 
इसके लिए मुंबई में एक विशेष डेस्क बनाया जाएगा, जो पूर्वोत्तर में भ्रमण, पयर्टन, निवेश और कारोबार के इच्छुक लोगों को जरूरी जानकारी के अलावा सलाह-मशविरा उपलब्ध कराएगा। क्षेत्र में देशभर के युवाओं को पूर्वोत्तर क्षेत्र में उद्योग स्थापित करने के लिए एक योजना भी शुरू की गई जिसमें इन युवाओं को सस्ती पूंजी तथा कर छूट तथा अन्य सहुलियतें दी जाती है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें