कोहिमा। नगालैंड में सरकार गठन मुद्दे ने रविवार को तब नया मोड़ ले लिया, जब एनडीपीपी नेता नेफियू रियो और निवर्तमान मुख्यमंत्री एवं एनपीएफ नेता टीआर जेलियांग ने 60 सदस्यीय विधानसभा में विधायकों का बहुमत होने की बात करते हुए सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया।
राज्य के राज्यपाल पीबी आचार्य ने दोनों नेताओं को समर्थन कर रहे विधायकों के हस्ताक्षर जमा करने के लिए 48 घंटे का समय दिया। इससे पहले दिन में नगालैंड के राज्यपाल पीबी आचार्य ने कहा कि एनडीपीपी नेता रियो के पास बहुमत है और उन्हें सरकार बनानी चाहिए। एनडीपीपी नेता रियो ने 60 सदस्यीय विधानसभा में 32 विधायकों के समर्थन का दावा किया है।
उन्होंने कहा कि एक संवैधानिक प्रमुख होने के नाते मेरा कर्तव्य यह देखना है कि किसके पास बहुमत है और उसे नई सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करूं? जो भी 30 से अधिक निर्वाचित विधायकों का हस्ताक्षर लाएगा, मैं स्वीकार कर लूंगा। आचार्य ने इससे पहले कहा था कि कि उन्होंने रियो से समर्थन कर रहे सभी 32 विधायकों के हस्ताक्षर सोमवार को तक सौंपने को कहा है।