हिमाचल प्रदेश में मंदिर में हुआ निकाह, हिंदू तरीके से हुआ बारात का स्वागत

मंगलवार, 7 मार्च 2023 (14:41 IST)
शिमला। हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के रामपुर शहर में ठाकुर सत्यनारायण मंदिर परिसर में पूरे धूम-धाम से 1 मुस्लिम कपल के बीच निकाह करवाया गया। इस निकाह में बड़ी संख्‍या में हिंदू और मुस्लिम शामिल हुए। दुल्हन नायमत मलिक एमटेक में गोल्ड मेडलिस्ट है तो दुल्हा राहुल शेख सिविल इंजीनियर।
 
मंदिर ट्रस्ट के महा‍सचिव विनय शर्मा ने बताया कि यह मंदिर विश्व हिन्दू परिसर की ओर से संचालित किया जाता है। इतना ही नहीं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) का‍ जिला कार्यालय भी यहीं पर है। विवाह समारोह में दोनों दलों के पदाधिकारी भी शामिल हुए।
 
मंदिर में निकाह का इंतेजाम किया गया था। निकाह की रस्म मौलवी ने एक ‍वकील और दो गवाहों की मौजूदगी में मुस्लिम परंपरा के अनुसार करवाई गई। मंदिर में बारात के स्वागत से लेकर बैंड-बाजे और खान-पान का पूरा इंतेजाम ट्रस्ट की ओर से किया गया था। बारात का स्वागत हिंदू पद्धति से किया गया।
 

हिंदू मंदिर में मौलवी की मौजूदगी में हुआ मुस्लिम जोड़े का निकाह, RSS और VHP के लोगों ने भी दिया आशीर्वाद – muslim couple marriage in hindu temple of shimla https://t.co/CX4S4CGSHt

— गाज़ियाबाद365 (@Ghaziabad365) March 6, 2023
मंदिर ट्रस्ट के संचालकों और मुस्लिम युवति के परिजनों का कहना है कि ऐसा कर वे समाज में धार्मिक सद्भावना और समाजिक सामंजस्य को आगे बढ़ाना चाहते हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी