कोलकाता। कोलकाता पुलिस ने हेलमेट नहीं पहनने वाले मोटरसाइकिल सवारों को पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल नहीं देने के लिए, हेलमेट नहीं, पेट्रोल नहीं व्यवस्था को दोबारा लागू करने का निर्णय लिया है।
कोलकाता पुलिस आयुक्त अनुज शर्मा ने शुक्रवार को जारी एक आदेश में कहा, 'ऐसा पाया गया कि कई मौकों पर दोपहिया वाहन चला रहे या पीछे बैठे लोग हेलमेट नहीं पहनते हैं और कई स्तरों पर नियमों का उल्लंघन बढ़ा है।'
अधिकारी ने बताया, हेलमेट नहीं, पेट्रोल नहीं का नियम 8 दिसंबर से लागू होगा और अगले 60 दिनों तक जारी रहेगा।