ठाकुर ने आरोप लगाए हैं कि धीरेंद्र शास्त्री ने ग्रेटर नोएडा में आयोजित भागवत कथा के दौरान महिलाओं के लिए अपशब्द कहे, जिसकी वजह से भारत की महिलाएं अपने आप को लज्जित और अपमानित महसूस कर रही हैं। इस बयान के बाद से सोशल मीडिया पर मीम बनाकर महिलाओं के लिए तमाम प्रकार की अभद्र टिप्पणियां की जा रही हैं।
उल्लेखनीय है कि गत सप्ताह नोएडा में कथा के दौरान शास्त्री ने कहा था कि किसी भी महिला या पुरुष की पहचान उसके गुणों से होनी चाहिए, ना कि उनके श्रृंगार से। शादीशुदा स्त्री की 2 पहचान होती है। पहला मांग में सिंदूर और दूसरा गले का मंगल सूत्र। जिस स्त्री की मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र न हो, तो समझिए कि प्लॉट खाली है।